पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद जम्मू में रेल यातायात बहाल

पंजाब में आंदोलनकारी किसानों द्वारा अपनी तीन दिवसीय हड़ताल वापस लेने के बाद शनिवार शाम को जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेल यातायात दोबारा शुरू होने से वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों सहित सैकड़ों यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है, जो किसानों की हड़ताल के कारण जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए थे।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दिन में पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं, लेकिन शाम चार बजे पंजाब में किसानों के पटरियों से हटने के बाद सेवा फिर से शुरू हो गई।’’

उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध के मद्देनजर पिछले तीन दिन में कुल 50 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि 85 अन्य का मार्ग बदल दिया गया।