पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल हुए पांच नए मंत्री, राजभवन में ली मंत्रियों ने पद की शपथ, जानिए कौन है पांचो मंत्री…

पंजाब की आम आदमी सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे, बजट के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में जब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी । लंबे मंथन के बाद इन विधायकों  को मान कैबिनेट में शामिल करने का फैसला लिया गया।

सबसे पहले अमन अरोड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली।
आईए जानते हैं कौन है अमन अरोड़ा, अमन अरोड़ा सुनाम से दूसरी बार MLA बने हैं, अमन अरोड़ा ने पिछले चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की और 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

माना यह भी जा रहा है कि संगरुर सीट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी के लिए उन्हें सरकार में शामिल करना जरुरी भी हो गया था। वहीं अमन अरोड़ा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई है ।

अमन अरोड़ा के बाद इंद्रबीर सिंह निज्जर ने मंत्री पद की शपथ ली है। बता दें कि डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर पार्टी के वरिष्ठ नेता है, और वह अमृतसर साउथ से विधायक हैं चुनाव जीतने के बाद उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया था। निज्जर इस वक्त खालसा दीवान के प्रधान भी है, सिख सियासत के लिहाज से अमृतसर अहम केंद्र हैं।

फौजा सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

फौजा सिंह सरारी रिटायर्ड पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर है और बॉर्डर एरिया फिरोजपुर के गुरुहरसहाय से विधायक है, फौजा सिंह सरारी राय सिख बिरादरी से संबंधित है।

चेतन सिंह जौरामाजरा ने भी ली मंत्री पद की शपथ

चेतन सिंह जौड़ामाजरा विधानसभा चुनावों में जीत के बाद काफी चर्चाओं में आए थे. उन्होनें सात साल साउथ कोरिया में दिहाड़ी मजदूर की। उसके बाद वापस आए तो एक बार उन्होनें अपनी जान पर खेलकर एक लड़की को कैडनेप होने से बचाया था।

अनमोल गगन मान ने ली मंत्री पद की शपथ

अनमोल गगन मान मशूहर पंजाबी गायिका है, आम आदमी पार्टी की युवा इकाई की प्रदेश उपप्रधान रह चुकी हैं । सूबे में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए उन्होनें केजरीवाल एंथम गाया था। अनमोल गगन मान विधायक बनने के बाद एक्टिव होकर काम कर रही है ।