पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल हुए इंद्रबीर सिंह निज्जर, राजभवन में ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कौन है

पंजाब की आम आदमी सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे, बजट के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में जब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी । लंबे मंथन के बाद इन विधायकों  को मान कैबिनेट में शामिल करने का फैसला लिया गया।

सोमवार को पंजाब राजभवन में इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। अमन अरोड़ा के बाद इंद्रबीर सिंह निज्जर ने मंत्री पद की शपथ ली है।

बता दें कि डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर पार्टी के वरिष्ठ नेता है, और वह अमृतसर साउथ से विधायक हैं चुनाव जीतने के बाद उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया था। निज्जर इस वक्त खालसा दीवान के प्रधान भी है, सिख सियासत के लिहाज से अमृतसर अहम केंद्र हैं।