नीरज चोपड़ा के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रोहित यादव ने भी किया क्वालिफाई

rohit-yadav

ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बाद रोहित यादव ने भी पहली बार विश्व चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है। रोहित यादव ने ग्रुप बी में 80.42 मीटर का थ्रो फेंका।

वह ग्रुप बी में छठे स्थान पर और कुल 11वें स्थान पर रहे। उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा और आखिरी प्रयास में 77.32 मीटर का थ्रो ही फेंक सके। उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.54 मीटर है जब राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में पिछले महीने रजत पदक जीता था।

बता दे फाइनल मुकाबला रविवार को सुबह सात बजकर पांच मिनट पर होगा। दोनों क्वालीफिकेशन ग्रुप से 83.50 मीटर की बाधा पार करने वाले या शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे हैं ।