देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,451 नए मामले समाने आए, 40 लोगों की मौत

corona

भारत में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं । पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3,451 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43102194 हो गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 524064 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 3,079 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके बाद अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 57 हजार 495 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक अरब 90 करोड़ 20 लाख सात हजार 487 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।