देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 8,013 नए केस, 119 लोगों की मौत

corona update

देश में दो महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस के 10 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,013 नए केस सामने आए और 119 संक्रमितों की मौत हो गई. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 16,765 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल चार करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, अब तक 4 करोड़ 23 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब 1 लाख है. कुल 1 लाख 2 हजार 601 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड रोधी टीको की कुल ,77,50,86,335 खुराक दी जा चुकी है. आपको बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.56 फीसदी है. एक्टिव केस 0.24 फीसदी हैं.