देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए 5,233 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 28,857 हुई

corona-test

भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटों में 5,233 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में में कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,90,282 हो गई है.

वहीं, बीते 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,715 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 3,345 लोग डिस्चार्ज हुए है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4 करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 28 हजार 857 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 194 करोड़ 43 लाख 26 हजार 416 डोज़ दी जा चुकी हैं.