देश में कोरोना के आए 2600 से ज्यादा केस, एक्टिव केस 16 हजार पार

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले आए हैं। जिसके बाद देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,300 से ऊपर पहुंच गई। कल भारत में 2,710 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले 24 घंटों में कुल 2,158 डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.75 प्रतिशत थी और कुल रिकवरी डेटा 4,26,09,335 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसों में 494 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत शामिल है।

देशभर में पिछले 24 घंटे में 4,47,637 परीक्षण किए गए। जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकडा 84.93 करोड़ तक पहुंच गया। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 193.13 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।