देश में कोरोना के आए 2183 नए मामले, 24 घंटे में 214 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक 4, 25, 10, 773 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

एक्टिव केस की बात करें तो देश में ये 11,542 है। रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। प्रतिदिन पॉजिटिवटी दर .83 फीसदी है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

भारत में अब तक 5,21,965 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना के कुल 4,30,44,280 केस हैं।