देश में कोरोना के आए 1054 नए मामले, 24 घंटे में 1258 लोग ठीक हुए

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1,054 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को एक दिन में 1,150 नए मामले दर्ज हुए थे।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 185.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 11,132 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है।

पिछले 24 घंटे में 1,258 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,02,454 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.25% है। विकली पॉजिटिविटी रेट 0.23% है। अब तक 79.38 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,18,345 कोरोना टेस्टिंग हुई है।