दिल्ली-NCR में आधी रात से हो रही तेज बारिश, राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ एयर क्वालिटी में हुआ सुधार

delhi rain

पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच कल देर रात से दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है और इस कारण ठंड काफी बढ़ गई है।

आज सुबह दिल्ली का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 132 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है।

उधर, कल रात से रही बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर के कई इलाको में लोगों को आज सुबह जल जमाव की स्थिति का सामना करना पड़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में नौ जनवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।