दिल्ली: LG वी के सक्सेना दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार रोधी पोर्टल की करेंगे शुरुआत

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अगले सप्ताह दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार रोधी पोर्टल की शुरुआत करेंगे जिसकी मदद से शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी और भ्रष्ट लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने का अनुरोध किया जा सकेगा। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि पोर्टल शुरू होने के बाद विभागों और निदेशालय द्वारा भौतिक रूप से शिकायतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, उपराज्यपाल सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (वीसीआईएमएस) पोर्टल की शुरुआत 21 सितंबर को करेंगे। इसके मुताबिक यह बिना आमने-सामने आए शिकायत प्रणाली होगी और शिकायतकर्ता की गोपनीयता कायम रखी जाएगी।