दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज मिला, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मंगलवार को मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है। यह मरीज अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार और त्वचा पर दानों के लक्षण के साथ आया था। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

संदिग्ध मरीज गाजियाबाद से आया है। उसे तेज बुखार और शरीर पर दाने हैं। उसे आइसोलेशन में रखा है। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है। इसी नए मरीज के साथ भारत में मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों की संख्या पांच हो गई।

तीन लोग केरल में इस वायरस से संक्रमित मिले थे। वहीं, तेलंगाना में एक संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है। उसका सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है।