दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2000 से ज्यादा मामले, 4 लोगों की मौत

corona

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,202 नए मामले सामने आए। वहीं बीते दिन 24 घंटों के दौरान 2,073 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 6,175 है, जिनमें से 3,587 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,660 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,29,874 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामलों की 19,62,374 है और मरने वालों की संख्या 26,325 है।

वहीं, दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर भी मामूली रूप से बढ़कर 11.84 प्रतिशत हो गई है। कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 197 है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,58,92,381 का टीकाकरण हो चुका है।