दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 27,000 जवानों की तैनाती

देशभर में गणतंत्र दिवस 2022 को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर में आतंकवाद विरोधी उपायों को तेज कर दिया गया है। अस्थाना ने यह भी कहा कि पिछले 15 दिनों में, शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग एक्जिट प्वाइंट्स पर पर वाहनों की जांच और नाकेबंदी तेज कर दी गई है, ताकि अगर कोई आवाजाही होती है, तो हम आसानी से उसकी जांच और सत्यापन कर सकें।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि इस बार राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस के अलग-अलग रैंक और शाखाओं के 27,723 जवानों को तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय सुरक्षाबलों की 65 कंपनियों के जवान भी दिल्ली पुलिस की सहयता के लिए तैनात होंगे। आयुक्त अस्थाना ने कहा कि दिल्ली हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।