दिल्ली जा रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा

दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा।

पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई-2074 में 187 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे और यह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

उन्होंने कहा कि विमान आपात स्थिति में उतरा था।

प्रकाश ने बताया, ‘‘पटना हवाई अड्डे से दोपहर 12.58 बजे उड़ान के रवाना होने के थोड़ी देर बाद हवाई यातायात नियंत्रक ने कुछ तकनीकी समस्या के कारण पायलट से वापस लौटने के लिए संपर्क किया था।’’

एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रोटोकॉल के तहत विमान का निरीक्षण किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है, ‘‘उड़ान को रद्द कर दिया गया है और यात्रियों को पैसा वापस देने या यात्रा के दूसरे विकल्प की पेशकश की गई है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।’’