तंबाकू पैकिंग पर अनिवार्य होगा 1 दिसंबर से ये नया चिन्ह, सरकार ने जारी की एडवाइजरी…

तंबाकू जिसे अगर हम जहर के नाम से भी बुलाए तो शायद गलत नहीं होगा, वहीं एक सर्वे के दौरान हर तीन भारतीय व्यस्कों में से एक भारतीय व्यक्ति तंबाकू और नशीले पदार्थों का सेवन करता है। वहीं भारत में हर साल 1 मिलियन भारतीय की मौत तंबाकू का सेवन और तंबाकू से निकल रहे धुएं के संपर्क में आने से हो जाती है।

वहीं सरकार ने तंबाकू उत्पादकों पर निर्दीष्ट चेतावनी जारी की है, जिसमें सीगरेट और गुटखों के पैकेट पर अब और गंदा और डरावना चित्र छपने वाला है, पैकेट पर यह चित्र 1दिसंबर 2022 से शुरु होगा और उसके बाद अगले बारह महीनो तक अवधि के लिए वैध होगा।

बता दें कि पैकेट पर चेतावनी होने के बाद भी लोग तंबाकू का सेवन कम नहीं करते हैं जिनके कारण उनकी और उनके पास मौजूद लोगों को उनसे भी कई ज्यादा खतरा बना रहता है।