डेनमार्क: कोपेनहेगन में मॉल में हुई गोलीबारी में 3 की मौत, पुलिस की गिरफ्त में संदिग्ध

Denmark

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के मॉल में रविवार को हुए गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कोपेनहेगन पुलिस ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख सोरेन थॉमसन ने बताया कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित फिल्ड्स शॉपिंग मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी डेनमार्क का नागरिक है और उसकी उम्र 22 साल है। थॉमसन ने कहा, ‘हमले में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं.’ थॉमसन ने कहा कि घटना के पीछे आतंकी साजिश की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस घटना में कुछ और लोग शामिल हैं। हम जांच कर रहे हैं।’

यह मॉल कोपेनहेगन के बाहरी इलाके में सबवे लाइन के पास स्थित है जो सिटी सेंटर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ती है। मॉल के पास एक राजमार्ग भी है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें लोग मॉल से भागते हुए नजर आए।

पुलिस ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार अपराह्न पांच बजकर 36 मिनट पर घटना की सूचना मिली। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मॉल के बाहर लगी हुई थीं।