Eng vs Ind: दूसरी पारी में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 125 रन, कुल बढ़त 250 पार, पुजारा का नाबाद अर्धशतक

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए है और कुल बढ़त 257 रन हो गई है।

बता दे पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 284 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में ऋषभ पंत 30 और चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने आउट कर दिया। उन्होंने 3 गेंद में 4 रन बनाए। गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी 44 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा।

विराट 40 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया। ये 5वीं बार था जब स्टोक्स ने कोहली को अपना शिकार बनाया है।