अमित शाह ने चंडीगढ़ में किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, कहा- देश का सबसे अनुशासित और एडवांस शहर बनेगा

गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिन के दौरे पर चंडीगढ़ पहुंचे। शहर पहुंचने के बाद वह सेक्टर-17 स्थित इंटेलिजेंट कमांड कंट्रोल सेंटर में उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली और इसका उद्घाटन भी किया। इससे पहले अमित शाह ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग का लोकार्पण किया।

उनके साथ पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और उनके एडवाइजर धर्मपाल मौजूद रहे। अमित शाह ने सीटीयू की बस डिपो जो रायपुर कलां में बनी है उस का शिलान्यास किया। इसके अलावा अमित शाह ने दो गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का उद्घाटन भी किया।

इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के अलावा 336 पुलिस मकानों के 70 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट, 60 करोड़ रुपये की चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग, 17 करोड़ रुपये का गांवों को नहरी पानी पहुंचाने का प्रोजेक्ट, सेक्टर-50 में कॉमर्स कॉलेज के 15 करोड़ रुपए के हॉस्टल ब्लॉक का उद्घाटन, 20 करोड़ रुपए में दो सरकारी कॉलेजों का उद्घाटन, सेक्टर 17 में 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए अर्बन पार्क का उद्घाटन समेत सेक्टर 40 में 246 पुलिस मकानों के नींव पत्थर का उद्घाटन शामिल है।