कोविड के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां उपलब्ध करवाईं- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज B-20 बिजनेस समिट में संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘2-3 साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहे थे। इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया, सबक यह दिया है कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की ज़रूरत है। भारत ने आपसी महामारी के दौरान दुनिया पर भरोसा।कोविड के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाएं मुहैया कराईं’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने चंद्र मिशन की सफलता को लेकर कहा कि इस बार भारत में त्योहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है। यह जश्न चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने का है। भारत के चंद्र मिशन की सफलता में ISRO ने अहम भूमिका निभाई है।