कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में आए 4,041 नए केस, 10 लोगों की मौत

Corona

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4,041 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ ही देश में संक्रमितो की संख्या 4, 31,68,585 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 2363 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 22 हजार 757 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।

वहीं, इसी अवधि में कोरोना वायरस के चलते10 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 524651 हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कुल सक्रिय मामले 21,177 हैं। वहीं, भारत में अब तक 193 करोड़ 83 लाख 72 हजार 365 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।