कपिल देव ने राजनीति में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, सोशल मीडिया पर फैली अफवाह पर कही ये बात

kapil-dev

साल 1983 में देश को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने उन खबरों को गलत बताया कि वह किसी राजनीतिक दल (आम आदमी पार्टी) में शामिल होने जा रहे हैं।

कपिल देव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें उनके किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की खबर मिली है। यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, “मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं।“

उन्होंने कहा कि वह निराश हैं कि लोग ऐसी गलत खबरें फैलाते हैं। कपिल देव ने कहा, “निश्चिंत रहिये यदि मैं ऐसा कोई बड़ा कदम उठाऊंगा तो खुद सार्वजनिक घोषणा करूंगा।“

बता दें कि ऐसी अफवाहें थीं कि कपिल देव 29 मई को आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में पार्टी में शामिल होंगे। पंजाब में जीतने के बाद से आप पड़ोसी प्रांतों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पैर पसारने की कोशिश में लगी है।