आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोगों को दी ये गारंटी…

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पूर्व सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया है, और उन्होनें जो करना था वो उन्होंने कर लिया है। इनको अब 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है।

केजरीवाल ने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर और ईमानदार पार्टी है, इसीलिए AAP पांच साल के लिए मौका मांग रही है।

केजरीवाल ने की पंजाब के लोगों से गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को उनकी सरकार आने पर 10 गारंटी देने का वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आने पर पंजाब के शहरों को साफ-सुथरा किया जाएगा। हमारी सरकार आएगी तो पंजाब के अस्पतालों को हम अच्छा करेंगे और डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विस लाएंगे।

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से वादा करते हुए अगर हमारी सरकार आती है तो हम पंजाब में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करेंगे, और स्कूलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आने पर पंजाब मे सरकारी स्कूलों को अच्छा किया जाएगा।

बता दें कि इस दौरान पंजाब आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान भी अरविंद केजरीवाल के साथ मंच पर मौजूद रहे।