Corona Update In Delhi: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,483 नए मामले आए सामने, और 28 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60 हजार 532 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसके बाद दिल्ली में 4 हजार 483 नए मामले सामने आए। वहीं इसके बाद राजधानी की संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसी के साथ बीते 24 घंटे में 8 हजार 807 लोग

वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 28 मरीजों ने अपनी जान भी गंवा दी।

दिल्ली से हटाया गया वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए और लोगों की जरुरत और आर्थिक तंगी से लोगों को बचाने के लिए राजधानी में लागू वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया है। जिसके बाद शनिवार और रविवार को बंद राजधानी एक बार फिर जगमगाने लगी है।

नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी

राजधानी में कोरोना वायरस के कारण लागू वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया गया है लेकिन नाईट कर्फ्यू अब भी जारी रहेगा।

इसी के साथ राजधानी में सिनेमा हॉल को भी 50 %  क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए गए हैं।