आज आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम, शाम तक ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा जारी

आज शाम तक हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे। बोर्ड इसके करीब सप्ताह भर बाद 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में भी लगा है।

बता दे इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चली थी। सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा में करीब 2.90 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से रेगुलर बच्चों की संख्या 2 लाख 51 हजार 385 थी। इसके अलावा मुक्त विद्यालय के (फ्रैश/रि-अपीयर) के 38 हजार 752 परीक्षार्थी भी पेपर देने वालों में शामिल रहे।

कोरोना के चले स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित थी। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट की चिंता सता रही है। हालांकि परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया था। परीक्षा में 40 अंक के ऑब्जेक्टिव और 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे गए थे। 20 अंकों का आंतरिक मूल्याकंन रहा।