राहुल गांधी से दूसरे दिन भी हुई पुछताछ: कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन…

नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को दूसरे दिन ED ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की। ED ने सोमवार को दो चरणों में 10 घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं मंगलवार को करीब 7 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। राहुल गांधी से मंगलवार को भी घंटो पूछताछ हुई है। इस दौरान उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद दोपहर करीब तीन बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले और इसके एक घंटे के बाद फिर से ईडी कार्यालय पहुंचे।

कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शनों को देखते हुए ED मुख्यालय के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से लगे इलाके में धारा 144 लागू को भी लागू किया है।