अंबाला रेल मंडल के सभी सेक्शनों पर 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, बंद किए 257 रेलवे फाटक

अंबाला रेल मंडल अपने सभी सेक्शनों पर अब 90 की जगह 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है। इस योजना से यात्रियों का समय भी बचेगा साथ ही उनकी यात्रा भी सुरक्षित होगी।

बता दें कि अंबाला रेल मंडल पांच राज्यों को आपस में जोड़ने वाली अहम कड़ी है। इस पूरे रेल मंडल में 135 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं और 2201.49 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक का जाल बिछा हुआ है। गौरतलब हो कि विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल सेक्शन भी अंबाला मंडल की एक विशेष पहचान है।

अंबाला रेल मंडल ने इस योजना के लिए अपने सेक्शनों पर 257 रेलवे फाटकों को बंद कर दिया है और उनकी जगह पर रेलवे ओवर ब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज बना दिया है। जिससे कि ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ गई है। बता दें कि वर्ष 2014 तक अंबाला रेल मंडल में 589 रेल फाटक चलन में थे और यहां ट्रेनों के सुरक्षित आवागमन के लिए दो से तीन कर्मचारी तैनात रहते थे।