Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव की तारीखों में बदलाव, जाने क्या है कारण…

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव  की चुनाव तारीखों में बदलाव हो गया है, चुनाव आयोग की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है। बता दें पहले चुनाव 14 फरवरी को होने वाले थे लेकिन चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव करते हुए 14 फरवरी की जगह 16 फरवरी को किए जाएंगे।

तारीखों के बदलाव की पीछे ये है कारण…

पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव के पीछे महत्वपूर्ण कारण रविदास जयंती है। दरअसल 16 फरवरी को रविदास जयंती है, जिसमें पंजाब के एससी समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं। इसी कारण से 14 फरवरी “वैलंटाइन डे” को होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो गया है।

पंजाब सीएम चन्नी ने की थी अपील

14 फरवरी को होने वाले मतदान को बदलने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से रविदास जयंती के मद्देनजर 6 दिनों के लिए टालने का आग्रह किया था।

BJP और बसपा ने भी की थी अपील

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से चुनाव तारीखों में बदलाव के अनुरोध के बाद भारतीय जनता पार्टी और बसपा की ओर से भी चुनाव तारीखों को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया था।

भगवंत मान ने भी तारीख बदलने की अपील की थी

पंजाब आप अध्यक्ष भगवंत मान ने भी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में बदलाव करने की बात कहीं थी। भगवंत मान ने कहा था कि 16 फरवरी को रविदास जयंती है जिसके लिए पंजाब के एससी समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं, इसीलिए तारीखों में बदलाव करना चाहिए।