Punjab Election Date Changed: पंजाब चुनाव की तारीख में बदलाव, 14 फरवरी को नहीं होगा मतदान, जाने नई तारीख…

Election Commission

पंजाब चुनाव की तारीखों में बदलाव हो गया है, पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव हो गया है, सुबह से चुनाव आयोग की बैठक जारी थी, जिसमें ये फैसला लिया गया कि चुनाव अब 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को किए जाएंगे।

बता दें कि पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने चुनाव आयोग से मतदान छह दिन टालने की मांग की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान टालने की मांग की। भाजपा ने पत्र में लिखा है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता है। साथ ही आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने भी आज चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने की अपील की थी।

मतदान की तारीख आगे बढ़ाने के पीछे महत्वपूर्ण कारण गुरु रविदास जयंती है। गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को मनाया जाना है, जिसके लिए पंजाब के एससी समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं।