YouTube CEO Resigns: Neel Mohan बने YouTube के नए CEO, सुसान वोज्स्की ने दिया इस्तीफा

भारतीय-अमेरिकी मूल के नील मोहन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ बनाए गए हैं। बताए YouTube के CEO रही सुसान वोज्स्की के इस्तीफे के बाद कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यह जिम्मेदारी भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन संभालेंगे। आपको बताए नील मोहन अभी तक यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर थे।

बता दें 54 वर्षीय वोज्स्की सुसान ने ब्लॉग पर लोगों के नाम एक पत्र में कहा कि वह परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दे रही हैं।