हरियाणा पुलिस में चयनित होने के बाद भी 3 साल से जोइनिंग का इंतजार कर रहे युवा CM आवास को घेरने पहुंचे, पुलिस ने रास्ते में रोका…

हरियाणा पुलिस में चयनित होने के बावजूद 3 साल से जोइनिंग का इंतजार कर रहे नौजवानों ने शुक्रवार को CM आवास के घेराव के लिए निकले। पुलिस ने उन्हें पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर आगे जाने से रोक लिया। इसके बाद चयनित उम्मीदवार वहां बार्डर पर ही धरना देकर बैठे हैं।
बता दें 29 नवंबर से उम्मीदवार जॉइनिंग को लेकर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। रविवार से कुछ उम्मीदवार अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर हैं। उनमें से कुछ की तबीयत लगातार खराब हो रही है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा है। उम्मीदवारों का पंचकूला में आंदोलन लगातार चल रहा है। गुरुवार की रात को कैंडल मार्च भी निकाला।

क्या है पूरा मामला
बता दें की साल 2019 में हरियाणा पुलिस में 5500 पुरुष और 1100 महिला सिपाही की भर्ती के विज्ञापन निकाले गए। विज्ञापन निकाले जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद इसका रिजल्ट वर्ष 2020 में घोषित कर दिया गया। इसके बाद इसमें कई खामियां और फर्जीवाड़े की बात सामने आई। इस पर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाई गई है। उम्मीदवारों ने बताया कि इस मसले में अभी तक अंतिम फैसला नहीं आया है और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी जॉइनिंग नहीं करवा रहा है। इस कारण उनका भविष्य अधर में लटका है। उनकी मांग है कि उन्हें जल्द ही नौकरी में जॉइन करवाया जाए।