Yogi Sarkar 2.0: CM योगी ने पेश किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड

Yogi Sarkar 2.0 का आज एक साल पूरा हो गया. इस मौके पर योगी ने लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान उनके साथ दोनो उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ लगातार 6 साल तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड बनाया है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2022 के विधनासभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत मिली थी.

योगी ने दूसरे कार्यकाल के लिए 25 मार्च को शपथ लिया था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश दोनों तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होने कहा कि पहले कहा जाता था की उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता लेकिन आज उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में नंबर वन बन गया है.

योगी ने कहा कि बीते छह वर्षों में प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है. प्रदेश में अपराध कम हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है युवाओं को रोजगार मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 64 हजार पुलिस की भर्ती पारदर्शिता के साथ पूरा किया है. सीएम ने कहा कि 2017 में सिर्फ दो एयरपोर्ट था आज कुल नौ इंटरनेशनल एयरपोर्ट सक्रिय है. साथ ही कहा की 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो जाएगा. देश में सबसे अधिक मेट्रो वाला शहर उत्तर प्रदेश है.