Year Ender 2021: दिलीप कुमार से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, इस साल इन सेलेब्स के निधन की खबर ने फैंस की आंखें की नम

celebs

साल 2021 का आज आखिरी दिन है। इस साल में बहुत कुछ अच्छा तो बहुत कुछ बुरा भी हुआ है। साल 2021 को लोग अच्छी यादों के लिए कम बल्कि अपनों को खोने के गम से ज्यादा याद करेंगे। जी हां, इस साल को लोग भुला नहीं पाएंगे, क्योंकि कोरोना माहामारी की वजह से लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आम लोग ही नहीं बल्कि ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी यह साल काफी खराब रहा।

इस साल बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा। इनमें से कई हस्तियों का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हुआ है तो कई का बीमारी के चलते। 2021 के आखिरी दिन आज हम आपक‍ो बताने जा रहे हैं कि उन हस्तियों के बारे में जो अब हमारे बीच नहीं रहीं।

दिलीप कुमार

बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप का लंबी बीमारी के चलते 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया। साहब ने 50 साल ज्यादा लंबे अपने फिल्मी करियर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने साल 1944 में आई फिल्म अमीय चक्रवर्ती की फिल्म ज्वार भाटा से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्होंने पहचान साल 1947 में आई फिल्म जुननू से मिली।

उन्होंने शहीद, मेला, बाबुल, देवदास, नाय दौर, मुगल ए आजम, गंग जमुना, राम और श्याम, कर्मा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिलीप कुमार को फिल्मों में अपने योगदान के लिए भारत द्वारा पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण से नवाजा गया था।

सुरेखा सीकरी

धारावाहिक बालिका वधू’में अपने‘दादी सा’के किरदार से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में 16 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। सुरेखा सीकरी ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया था।1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सुरेखा बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी थीं।

सिद्धार्थ शुक्ला

जाने माने टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस जीतने के बाद काफी प्रसिद्धि मिली थी। खबरों के मुताबिक ये स्टार शहनाज गिल के साथ जल्द ही शादी करने वाले थे। लेकिन, सिद्धार्थ की अचानक हुई मौत ने सबको सदमे में डाल दिया। इसी साल 2 सितंबर को सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए।

शशिकला

4 अप्रैल को दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का निधन हो गया। अपने करियर में शशिकाल ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्म डाकू, रास्ता, कभी खुशी कभी गम और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में नजर आई। शशिकला को हिंदी फिल्मों में अहम योगदान के लिए 2007 में पद्म श्री और 2009 में लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था।

घनश्याम नायक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की दुकान संभालने वाले नट्टू काका का जाना फैंस का दिल तोड़ गया। 3 अक्टूबर को 77 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी खुद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने साझा की थी। उन्होंने बताया कि नट्टू काका एक लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे। उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे। लेकिन, वह शुरुआत से लेकर अभी तक तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे।

अनुपम श्याम

हिंदी टीवी दुनिया के दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का निधन 9 अगस्त को 63 साल की उम्र में हो गया था। अनुपम श्याम लंबे वक्त से किड़नी संबंधी बीमारी से जुझ रहे थे। अनुपम ने अमरावती की कथाएं, रिश्ते, क्यूंकि…जीना इसी का नाम है, मन की आवाज प्रतिज्ञा, हमने ली है शपथ, डोली अरमानों, कृष्णा चली लंदन जैसे कई सीरियलों में काम किया था। लेकिन उन्हें टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ से खासी लोकप्रियता मिली। टीवी सीरियल के अलावा अनुपम श्याम ने ‘स्लमडॉग मिलेनियर, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘दस्तक, ‘दिल से, ‘लगान, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया था।

बिक्रमजीत कंवरपाल

टीवी और बॉलीवुड एक्टर कंवरपाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। वो 52 वर्ष के थे। बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे। उन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया।