World Tourism Day : कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर उत्तराखंड Tourism में हुई बढ़ोतरी, दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड…

खबर उत्तराखंड से हैं जहां कोरोना महामारी के बाद प्रदेश के लिए खुशखबरी सामने आई है, उत्तराखंड में एक बार फिर टूरिज्म को बढ़ावा मिला है, प्रदेश ने टूरिज्म में इस वर्ष रिकॉर्ड बनाया है वहीं कोरोना वायरस के कारण दो साल से प्रभावित चारधाम यात्रा इस बार पूरे जोरों से चली तो वहीं कांवड़ यात्रा में भी जमकर श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया है।

बता दें कि पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लॉकडाउन के कारण यह बीते दो सालों से बाधित रही, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बद चारधाम यात्रा बिना किसी बाधा के शुरु हुई है ।

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, वहीं चारधाम यात्रा के इतिहास में पहली बार पांच महीने में तीर्थ यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें अब तक 38 लाख से अधिक तीर्थ यात्री चारधामों में दर्शन कर चुके हैं। साथ ही कांवड़ यात्रा में तीन करोड़ 80 लाख श्रद्धालु उत्तराखंड आए।