Hamas-Israel युद्ध पर बंटे दुनिया के देश, नेतन्याहू ने खाई कसम

इजरायल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। इजरायल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इन लोगों को शहर छोड़कर जाने के लिए कहा गया है। इजरायल का कहना है कि ये जवाबी कार्रवाई अभी शुरू हुई है। हमास को खत्म करके बंद होगी।

बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 8वां दिन है। हालांकि, दुनिया के देश भी अलग-अलग बंट गए है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है तो अमेरिका ने खुलकर समर्थन किया जबकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजरायल की कार्रवाई का विरोध किया है।