विश्व पुस्तक मेला: मेले का आज आखिरी दिन, शनिवार को भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड- मेले में पहुंचे 1.75 लाख से ज्यादा लोग

दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल लगने वाला विश्व पुस्तक मेले का आज आखिरी दिन है। प्रगति मैदान में आयोजित पुस्तक मेले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज रविवार होने के कारण इस मेले में ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है। बता दें कि बीते शनिवार को इस मेले में अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया गया। शनिवार के दिन इस मेले में भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस दिन 1.75 लाख से ज्यादा लोग मेले में पहुंचे। मेले परिसर के बाहर और अंदर बुक स्टॉल पर लंबी-लंबी कतार देखने को मिली।

लेखक सत्रों, पुस्तक विमोचनों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुस्तक प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ रही। रविवार को मेले का आखिरी दिन है। अवकाश होने के चलते इस दिन भीड़ और बढ़ने की संभावना है। शनिवार को भी मेले के पवेलियन, बुक स्टालों के साथ-साथ खाने-पीने की स्टालों पर भी लाइन लगी रही। सैकड़ों दुकानें होने के बावजूद लोग ऑर्डर देकर एक-एक घंटे तक खाने का इंतजार करते रहे।