Women’s World Boxing Championship 2023: भारत के चार पदक पक्के

दिल्ली में चल रहे विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत ने चार पदक पक्का कर लिया है. भारत के चार खिलाड़ीयों ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन( 75 किग्रा ) ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी मुक्केबाज चीन की लि कियान को 4-1 से हराया. लवलीना के फाइनल में पहुंचने के कुछ देर बार स्वीटी बूरा भी फाइनल में पहुंच गई. स्वीटी ( 81 किग्रा ) ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सुए एम्मन ग्रीनट्री को 4-3 से मात दी.

इसके पहले मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन (50 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट को शिकस्त दी. और नीतू गंघार (48 किग्रा) ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा को 5-2 हरा दिया.

भारत के चार रजत पदक तो पक्के है, इसमें कितना सोना में बदलेगा ये देखने वाली बात होगी. एक चीज है भारतीय मुक्केबाजी का भविष्य उज्जवल होने वाला है. जिस तरह का अब तक का प्रर्दशन रहा है उससे उम्मीद और बढ़ गई है अब गोल्ड मेडल इंडिया के झोली में आए इससे खिलाड़ीयों का मनोबल बढ़ेगा साथ ही आने वाले ओलंपिक में भी हौसला बुलंद रहेगा.