महिला T20 विश्व कप: सेमीफइनल में भारत आज भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया से, 2020 टी20 विश्व कप की हार का बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम

महिला T20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय महिला टीम यह मैच जीत कर 2020 टी20 विश्व कप की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 विश्व कप में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी। यह सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में भारतीय समयनुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा।

यदि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड कमजोर नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बड़ी चुनौती होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिा मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।