महिला आयोग की चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने पानीपत महिला थाना का किया औचक निरक्षण

महिला आयोग की चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने पानीपत महिला थाना का किया औचक निरक्षण

महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल आज पानीपत पहुंची, जहां उन्होंने महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर में दर्ज शिकायतों को चेक किया और अधिकारियों से उनके समाधान के बारे में बातचीत की।

वहीं उन्होंने एक शिकायतकर्ता से भी बातचीत की और उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आज महिला थाने का निरीक्षण किया है।

जिसमें पाया गया कि जनवरी महीने से लेकर अब तक कुल 111 शिकायतें आई है जिनमें से लगभग 82 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला आयोग समय-समय पर संज्ञान लेते हुए महिला थानों का निरीक्षण करता है।

ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीड़ित की शिकायत पर क्या कार्रवाई की जा रही है। किसी प्रकार की कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही। महिला थाने की कार्रवाई से शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में आयोग पूरी तरह से गंभीर है और लगातार महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कार्यरत है। यदि कोई महिला पीड़ित है तो उसे न्याय दिलाने के लिए आयोग 24 घंटे तत्पर है।

वही निरीक्षण के दौरान वाइस चेयरमैन सोनिया अग्रवाल ने पाया कि महिला थाने का काम एक छप्पर के नीचे चल रहा है।

जिसके बारे में संज्ञान लेते हुए डीएसपी और थाने की एसएचओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया की जगह की कमी की वजह से धूप की वजह से छप्पर लगाकर महिलाओं की शिकायतें सुनी जाती हैं।

हालांकि डीएसपी कृष्ण कुमार और थाने की एसएचओ ने सोनिया अग्रवाल को बताया कि थाने की नई बिल्डिंग तरफ तैयार करवाई जा रही है।

जिसके चलते जगह की कमी की वजह से यहां छप्पर लगाया गया है, लेकिन सोनिया अग्रवाल ने तुरंत प्रभाव से छप्पर को हटाकर सेड लगवाने के निर्देश दिए।