महिला क्रिकेट टीम वर्ल्डकप से बाहर, साउथअफ्रीका ने सेमिफाइनल में बनाई जगह… ‘No Ball’ ने फैंस को किया निराश

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच चल रहे सेमिफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर ली है। भारतीय महिला टीम को आखिरी के ओवर में ‘नो बॉल’ डालना कहीं ना कहीं भारी पड़ गया।

साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत हासिल कर ली है, और सेमिफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

जाने किसने बनाए कितने रन

भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने रविवार को खेले जा रहे क्राइस्टचर्च स्टेडियम में मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा (53), स्मृति मंधाना (71), मिताली राज (68) और हरमनप्रीत कौर (48) की मदद से 50 ओवर में सात विकेट खोकर 274 रन बनाए।

वहीं मिताली राज के नेतृत्व में खेल रही भारतीय क्रिकेट महिला टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से भी चूक गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

वहीं भारतीय महिला टीम की ओर से आखिरी ओवर कर रही दीप्ती शर्मा को आखिरी के ओवर में 2 गेंदो में 3 रन बचाने थे। लेकिन दीप्ती शर्मा ने आखिर में एक गेंद नो बॉल डाल दी। इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में ना पहुंच सकीं।