महिला को नाक में नथ पहनना पड़ा भारी, इस समाज में आज भी है महिलाओं के श्रृंगार पर पाबंदी

महिला को नाक में नथ पहनना पड़ा भारी, इस समाज में आज भी है महिलाओं के श्रृंगार पर पाबंदी

कहते है श्रृंगार औरत का गहना है। महिलाओं के 16 श्रृंगारों में नथ पहनना सबसे अहम श्रृंगार होता है। लेकिन आज भी कुछ समाज में नथ पहनने के साथ श्रृंगार पर भी पाबंदी है।

यदि ऐसी गलती कोई महिला कर देती है तो उसकी सरेआम जूतों से पिटाई होती है। जी हाँ बेन समाज में नथ पहनने के साथ श्रृंगार पर भी पाबंदी है।

वहीं जबलपुर के वंशकार परिवार में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के साथ इसलिए पिटाई की गई क्योंकि उसने नाक में नथ पहने हुई थीं।

महिला पर जब समाज के लोगों को नजर पड़ी तो समाज के ही कुछ पुरुषों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है।

महिला की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने समाज के खिलाफ जाकर नाक में छेद करवाकर नथ पहन ली थी। इसके बाद समाज के लोग महिला को नथुनिया कहकर अपमानित भी करने लगे और उसकी पिटाई की।