आज से संसद का शीतकालीन सत्र, सदन में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो रही है जो 22 दिसंबर तक चलेगा। चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। वहीं, इस शीतकालीन सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी।

वहीं,

सत्र में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सर्दी में देरी हो रही है लेकिन राजनीतिक गर्मी बढ़ रही है। विधानसभा चुनावों के नतीजे लोगों के कल्याण, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध लोगों का उत्साहवर्द्धन करने वाले हैं, जो लोग महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों की चार ‘जातियों’ के सशक्तीकरण के सिद्धांत पर चलते हैं उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है’।

विपक्ष को पीएम की नसीहत

पीएम ने आगे कहा कि, विपक्ष को नसीहत देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए Golden Opportunity है. इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय, इस पराजय से सीखकर, पिछले 9 साल में चलाई गई नकारात्मकता की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा