शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में विधायकों को फेस मास्क पहनकर आने की दी गई सलाह

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। यह तीन दिवसीय सत्र 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के चौथे भाग की बैठक आज 16 जनवरी को सुबह प्रारंभ होगी। वहीं एमसीडी चुनावों के बाद मेयर पद के चुनाव को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच लगातार तीखी तकरार देखने को मिल रही है। इस बीच दिल्ली विधानसभा की बैठक में सरकार और विपक्ष के बीच दिल्ली नगर निगम की बैठक के दौरान हुए हंगामे के मुद्दे को लेकर बवाल होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बताए पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इससे देखकर लग रहा है कि मौजूदा सत्र हंगामेदार हो सकता है। इस सत्र में प्रश्नकाल भी नहीं होगा, इसे लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है। आज सबसे पहले सदस्य नियम 280 के तहत मुद्दे उठाएं जाएंगे। साथ ही उपराज्यपाल की भूमिका पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है। कोविड-19 को देखते हुए सभी विधायकों को सदन में फेस मास्क पहनकर आने की सलाह दी गई है।