दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आप? I.N.D.I.A गठबंधन को लग सकता है एक और झटका

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आप? I.N.D.I.A गठबंधन को लग सकता है एक और झटका

इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगता दिखाई दे रहा है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के संकेतों दिए हैं. बता दें कि AAP ने रविवार को सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफार्म X पर उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली के लोगों ने 7 की 7 सीटें AAP को देने की ठान ली है.

I.N.D.I.A गठबंधन को लग सकता है झटका

जानकारी के अनुसार यह वीडियो पंजाब का है. वे वहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस और AAP सीट-बंटवारे के लिए 4:3 फॉर्मूले पर चर्चा कर रही थी. लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

पंजाब-चंडीगढ़ में अकेले चुनाव लड़ेगी आप

बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही पंजाब और चंडीगढ़ में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग से इनकार किया था. पंजाब के लुधियाना में केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में AAP अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, बंगाल में ममता भी अकेले चुनाव लड़ेंगी. एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने रास्ते भी अलग कर लिए हैं.