कांग्रेस के विधायक ने BJP को सिंकदर कहकर क्यों कहीं अपनी हार मानने की बात ?

कांग्रेस के विधायक ने BJP को सिंकदर कहकर क्यों कहीं अपनी हार मानने की बात ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : इन दिनों हरियाणा में सरकार के बहुमत और अल्पमत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का सिलसिला काफी तेज है। एक ओर जहां कांग्रेस लगातार सरकार के अल्पमत में होने का दावा करते हुए सरकार के इस्तीफे और उसे बर्खास्त करने की मांग कर रही है। वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से लगातार बहुमत होने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस अब 20 जून को लेकर राज्यपाल से मिलने वाली है। इसी पर हमने कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स से खास बातचीत की। कुलदीप वत्स ने बताया कि 20 जून को कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा की अल्पमत सरकार के खिलाफ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वह लोग राज्यपाल से अल्पमत वाली हरियाणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अल्पमत में होने के कारण सरकार को खुद ही नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दे देना चाहिए था।

बीजेपी नेताओं की ओर से सरकार के पास बहुमत होने को लेकर किए जा रहे दावे पर कांग्रेस विधाक ने कहा कि यदि बीजेपी के पास बहुमत है तो फिर उसे फ्लोर टेस्ट करवाना चाहिए। यदि टेस्ट में वह जीत जाते हैं तो वह सिकंदर होंगे, नहीं तो हम अपनी हार मानते है। बीजेपी नेताओं की ओर से कांग्रेस विधायकों की राज्यपाल के समक्ष परेड़ कराने को लेकर दिए जा रहे बयान पर पलटवार करते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि कभी भी विपक्ष का फ्लोटर टेस्ट नहीं होता। हमेशा सत्ता पक्ष का ही फ्लोर टेस्ट होता है। दिल्ली की ओर से अधिक पानी की मांग किए जाने और हरियाणा पर कम पानी देने का आरोप लगाए जाने पर वत्स ने कहा कि वह भी आप नेताओं से हरियाणा के हक का पानी देने की मांग करते हैं।