कौन हैं Natural Ice Cream के फाउंडर Raghunandan Srinivas ?

कौन हैं Natural Ice Cream के फाउंडर Raghunandan Srinivas ?

Natural Icecream का नाम आइसक्रीम पसंद करने वाले लगभग सभी ने सुना होगा, लेकिन इसे पहचान दिलाने की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। हालांकि, हाल ही में इसके फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का निधन हो गया है और इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। आम बेचने वाले के बेटे की सफलता की कहानी आज सभी के लिए प्रेरणादायक है।

1984 में शुरू किया था कारोबार

बता दें कि रघुनंदन ने अपने आइसक्रीम बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर पर की। उन्होंने फरवरी 1984 में सिर्फ चार कर्मचारियों के साथ अपना कारोबार चलाया। उनके ग्राहकों को लुभाने का तरीका भी अनोखा था। वह आइसक्रीम के साथ पाव भाजी भी बेचा करते थे । इससे जो ग्राहक सिर्फ पाव भाजी खाने के इरादे से आते, वे तीखा लगने के बाद आइसक्रीम भी खाकर जाते थे।

देश में 100 से ज्यादा स्टोर

रघुनंदन की आइसक्रीम भी लाजवाब होती। उनके स्वाद और आज तक नेचुरल्स आइसक्रीम के अपनी जड़ों से जुड़े रहने का ही नतीजा है कि 2020 में ही ये 400 करोड़ रुपए का ब्रांड बन गया। वहीं नेचुरल्स अब सिर्फ मुंबई का एक आइसक्रीम पार्लर नहीं, बल्कि देश का बड़ा आइसक्रीम ब्रांड है जिसके देशभर में 100 से ज्यादा स्टोर हैं।