WHO के दक्षिणपूर्व एशिया के निदेशक पद के नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से होगी शुरू

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं पर विचार-विमर्श और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ के अगले क्षेत्रीय निदेशक के नामांकन के वास्ते यहां अगले सप्ताह बैठक करेंगे।

दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय समिति का 76वां सत्र 30 अक्टूबर से दो नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि इस बैठक में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस और दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल भी उपस्थित रहेंगी।

बयान के मुताबिक, बैठक में सभी पक्षकार ह्रदय संबंधी रोगों की रोकथाम व बीमारियों को नियंत्रित करने के तरीकों और कैसे अन्य समस्याओं के साथ-साथ उष्णकटिबंधीय रोगों पर लगाम लगाई जा सके, इस पर चर्चा करेंगे।

क्षेत्रीय समिति बुधवार को दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ के अगले क्षेत्रीय निदेशक के नामांकन पर मतदान करेगी। क्षेत्रीय निदेशक पद के लिए दो उम्मीदवार- बांग्लादेश की साइमा वाजिद और नेपाल के डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य, मैदान में हैं।

नामांकन डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड में दाखिल किये जाएंगे, जिसकी बैठक अगले साल 22 से 27 जनवरी को जिनेवा में होगी।

अगले क्षेत्रीय निदेशक एक फरवरी को अगले पांच साल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे।