इस धनतेरस ना खरीदें ये चीजें, नहीं तो रूक जाएगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस धनतेरस ना खरीदें ये चीजें, नहीं तो रूक जाएगी मां लक्ष्मी की कृपा

धनतेरस का त्यौहार जिसे धनवंतरी जयंती या धनत्रयोदशी या धनवंतरी त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान इस दिन भगवान धनवंतरी प्रकट हुए थे. वहीं उनकी उत्पत्ति के दो दिन बाद ही धन वैभव कि दात्री श्री लक्ष्मी माता उत्पन्न हुई थी , और इसी के कारण आज भी दीवाली के ठीक दो दिन पहले ही धनतेरस का त्यौहार मानाने कि प्रथा चली आ रही है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर को शुक्रवार के दिन मनाई जा रही है.

वैसे तो के लिए धनतेरस का पूरा दिन उत्तम होता है, इस दिन लोग सोने-चांदी की खरददारी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन किन चीजों का खरीदना शुभ नहीं माना जाता.

धनतेरस के दिन ना खरीदें ये चीजें

माना जात है कि इस दिन कैंची, चाकू, पिन जैसी चीजें खरीदना शुभ नहीं होता. इसके साथ ही लोहे के बर्तन और कांच और प्लास्टिक से बनी चीजें भी ना खरीदें. इन चीजों को भी धनतेरस के दिन खरीदना शुभ नहीं माना गया है.

इन चीजों की करें खरीददारी

वहीं, धनतेरस के त्योहार पर लोग वे सिक्के खरीदना पसंद करते हैं जिन पर मां लक्ष्मी और भगवान गेणश का चित्र बना हो. इसके साथ ही सोन और चांदी की भी खरीददारी करते हैं.

इस बार धनतेरस तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 11 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर होगा. इसलिए धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

जाने पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

इस दिन पूजा की मुहूर्त की बात करें तो धनतेरक की पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 47 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 43 मिनट तक है. इस दिन शाम से समय शुभ मुहूर्त में उत्तर ओर कुबेर और धन्वंतरि देवी की प्रतिमा के साथ ही मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. विधिवत तरीके पूजा करें और धन्वंतरि स्तोत्र का पाठ जरूर करें.