अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने क्या कुछ कहा

आज अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से से गिरफ्तार किया गया. अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के महानिदेशक मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फेंस किया.

सुखचैन सिंह प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी सुबह 6.45 बजे किया गया. उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है, अमृतपाल ने सरेंडर नहीं किया है.

सुखचैन सिंह ने बताया  कि अमृतपाल के खिलाफ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी NSA के तहत हुई. अपने प्रेस कॉन्फेंस में गिल ने पंजाब के लोगों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, कानून व्यवस्था बनाई रखी.

गिल ने आगे कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है, किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई संभावना नही हैं. इस दौरान गिल ने कहा कि हमारे पास खास जानकारी थी जिसमें हमको पता था कि वह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है। हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया। उसको गिरफ़्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है